धागा लादकर बांग्लादेश जा रहा था ट्रक ड्राइवर
थरवई में हाइवे पर लूट मे नाकाम बदमाशों ने ट्रक चालक को मारी गोली
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र में पंजाब से धागा लादकर बांग्लादेश जा रहे ट्रक को लूटने में नाकाम बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मार दी। मंगलवार भोर में प्रयागराज के थरवई इलाके में हुई इस वारदात में ट्रक ड्राइवर बृजेश कुमार के कंधे में गोली धंसी है। उसने गोली मारने वाले बदमाशों के भागने के बाद घटनास्थल से एक किलोमीटर आगे हाईवे किनारे पेट्रोल पंप पर ट्रक रोककर सूचना दी।
थरवई पुलिस ने उसे बेली अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज हो रहा है। उसके साथ मौजूद दूसरे ड्राइवर मनोज ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। गोली से घायल ड्राइवर बृजेश कुमार जौनपुर जनपद में सरपतहिया इलाके का रहने वाला है। ट्रक मालिक और ड्राइवर के पारिवारी जन अस्पताल पहुंच रहे हैं। पुलिस और एसओजी की टीम गोली मारकर फरार बदमाशों की तलाश में लगी है।