प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के कोतवाली स्थित एक लॉज में प्रेमी संग रुकी युवती ने पुलिस को देखते ही अपनी कलाई की नस काट ली। वह रामपुर की रहने वाली है, जिसे लेने के लिए भाई स्थानीय पुलिस संग आया था। आनन-फानन में उसे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां दो घंटे तक इलाज चला। इसके बाद रामपुर पुलिस उसे व उसके प्रेमी को लेकर रवाना हो गई।
20 वर्षीय युवती रामपुर के एक गांव की रहने वाली है और उसका भाई मौजूदा प्रधान है। गांव के ही एक युवक से उसके प्रेम संबंध हैं। तीन दिन पहले दोनों घरवालों को बिना बताए भाग निकले और प्रयागराज आकर निरंजन टॉकीज के पास स्थित एक लॉज में ठहरे। उधर, खोजबीन में जुटे घर वालाें ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो रामपुर पुलिस तलाश में जुट गई।
सर्विलांस के जरिये रामपुर पुलिस को युवती के प्रयागराज में होने की बात पता चली। इस पर वहां की एक टीम सोमवार को कोतवाली पहुंची और फिर कोतवाली की फोर्स संग निरंजन टॉकीज के पास स्थित लॉज में दबिश दी। पुलिस के साथ युवती का भाई भी था। युवती ने पुलिस व भाई को देखते ही चूड़ी तोड़ते हुए कलाई की नस काट ली।
कोतवाली प्रभारी अवनेंद्र सिंह ने बताया कि रामपुर के संबंधित थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज थी। रामपुर पुलिस उसी मामले में उसकी तलाश में आई थी। उसने चूड़ी से खुद को चोट पहुंचाई थी, जिसका उपचार एसआरएन अस्पताल में कराया गया।