Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एनएसएन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मना


 



Svnews

मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

 मेजा के मरहा गांव स्थित पं० जगदम्बा प्रसाद इंटर मीडिएट कालेज एवं निर्मल शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया । मंगलवार को इस मेले में नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाकर बाल मेले का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिरकत किया। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया,जिसके माध्यम से लोगों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य पं० इन्द्र देव मिश्रा ने बच्चों के प्रयास की प्रसंशा और सराहना की।साथ ही निर्मल शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य वागीश मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए नेहरू के जीवनी पर विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनके द्वारा किए गए क्रियाकलापों की सराहना की और उनका उत्साह वर्धन किया। बाल मेले के अवसर पर छात्र - छात्राओं ने दो दर्जन से अधिक स्टाल लगाए। जिसमें फूट स्टाल, पकौड़े स्टाल ,चाय स्टाल, पानी पूरी स्टाल,बदाम शेक स्टाल आदि व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई।जिनका विद्यालय प्रबंधक ने निरीक्षण किया। इस दौरान अभिभावकों और ग्रामीणों ने बच्चों को प्रोत्साहित कर सामानों की खरीददारी की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीष द्विवेदी समाज कल्याण अधिकारी ‌( बलरामपुर) ने विद्यालय परिवार की इस मुहिम की सराहना की और बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसकी कामना की। बाल मेले को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उप प्रधानाचार्या शालू मैम और सभी अध्यापकों पवन, सुशील, आराधना मैम, धर्मेन्द्र  , शीबा मैम, मुस्कान मैम, वन्दना मैम,नाज़मीन मैम , माही मैम , महेंद्र , अभिषेक और रामचंद्र मिश्र आदि के सहयोग की सराहना की l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad