प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी में तेज गति से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में पुल पर से नीचे नाले में दरोगा की गाड़ी गिर गई। जिसमें दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के एग्रीकल्चर चौकी प्रभारी विपिन कुमार पाल सोमवार की देर रात अपनी कार से जा रहे थे कि जैसे ही वह थाना क्षेत्र के अरैल रोड नाले के पुल पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार पुल पर से नीचे नाले में जा गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे साथी पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।