प्रयागराज (राजेश सिंह)। 20 दिनों से दमघोंटू हवा में सांस ले रहे लोगों को बुधवार देर रात शुरू हुई बारिश ने राहत दिला दी। बारिश का क्रम गुरुवार सुबह तक चला, इससे हवा में लंबे समय से जमे प्रदूषक पानी के साथ बह गए। इससे आसमान साफ हो गया। दूसरी ओर इस बारिश ने ठंड के लिए भी रास्ता तैयार कर दिया है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब तापमान तेजी से गिरेगा और ठिठुरन भरी ठंड की शुरुआत होगी। मौसम विभाग ने बुधवार से अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना व्यक्त की थी। बुधवार को पूरे दिन धूप खिली रही, की वजह से अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। ऐसा लगा की बारिश की कोई संभावना नहीं है, देर रात बिजली कड़कने और बादलों के गरजने के साथ ही बारिश शुरू हो गई।रात भर रुक-रुककर बारिश हुई और सुबह भी बारिश होती रही। यह कम सुबह नौ बजे तक चला। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के प्रोफेसर ए आर सिद्दीकी के अनुसार यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हुई है, इसके साथ ही अब उत्तर भारत में तेजी से ठंड बढ़ाना शुरू होगी। अभी बारिश अगले एक से दो दिन तक और हो सकती है। दूसरी ओर बारिश ने प्रयागराज की प्रदूषित हवा को एकदम साफ कर दिया है। प्रयागराज का भाई गुणवत्ता सूचकांक 110 दर्ज किया गया, जो दीपावली के बाद से लगातार 300 के आसपास बना हुआ था। झूसी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से घटकर 105 हो गया है। तेलियरगंज में भी हवा साफ हुई है। उधर बारिश की वजह से जगह-जगह जल भराव होने से लोगों को परेशानी भी हुई।