प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के नेता, शहर उत्तरी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी संदीप यादव को गैंगस्टर में निरुद्ध करने की चल रही कार्रवाई के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर कार्रवाई को निरस्त करने की मांग की गई है। सपा का आरोप है कि भाजपा नेताओं के इसारे पर बारी-बारी से समाजवादी पार्टी के नेताओं को परेशान करने, फर्जी मुकदमे में फसाने, हतोत्साहित करने जैसी कार्रवाई की जा रही है। सपा शीघ्र ही इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाएगी।
ज्ञापन देने वालों में अनिल यादव, पप्पू लाल निषाद, रविन्द्र यादव एडवोकेट, इंजी. जगदीश यादव, डॉ राजेश यादव, महबूब उस्मानी, राम अवध पाल, असगर अली अंसारी, नाटे चौधरी, दूध नाथ पटेल, कुलदीप यादव, मो गौस, डॉ आकाश,राकेश यादव,पवन, मेजर दिनेश यादव, सचिन श्रीवास्तव, शिव बाबू, विजय पटेल, ननकेश बाबू, करतार यादव, प्रभाकर, भागीरथी बिन्द, ओ पी यादव आदि रहे।