प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जिले में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने में आया है। जब पीड़िता शादी की बात की तो दुष्कर्म आरोपी एवं उसके दोस्त ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस घटना मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की है। वहीं पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
सोरांव इलाके के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती के मुताबिक शादी का झांसा देते हुए एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब वह शादी की जिद की तो युवती को गालियां देते हुए जिन से मारने की धमकी दी गई।
वहीं आरोपी का दोस्त भी धमकी दी। घटना के बाद दुष्कर्म पीड़िता सोरांव थाने पहुंचकर आप बीती घटनाक्रम को पुलिस से बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी। सोरांव पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में विनीत पुत्र जमुना प्रसाद एवं धमकी देने के मामले में गणेश पुत्र गुनेश्वर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज की है। वहीं पुलिस दुष्कर्म पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। जबकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।