Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पशु आरोग्य शिविर में 316 पशुओं का हुआ परीक्षण,दवाइयां वितरित

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज ।(पवन तिवारी)

 बुधवार को विकास खंड मेजा अंतर्गत कुर्की कला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में लगभग 316 पशुओं का नि:शुल्क उपचार और टीकाकरण किया गया। पशु चिकित्सकों ने पशु पालकों को दवाइयां वितरित कर नियमित रूप से पशुओं को दवाइयों की खुराक देने के लिए प्रेरित किया।शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता रमण सिंह ने गाय की पूजा कर किया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आर पी सिंह ने बताया कि पशुओं में खुरपका, गलाघोंटू, मुंहपका जैसी बीमारी होने पर पशुपालक बचाव के लिए पशुओं को टीका लगवाएं।  पशु चिकित्सकों के पैनल में डा.अमरजीत सरोज,पशु धन प्रसार अधिकारी बीरेंद्र,श्यामबहादुर, डा.बैजनाथ,ओमप्रकाश मिश्र और भारी संख्या में पशु मित्र मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion