मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव में मंगलवार की शाम वरिष्ठ सर्जन ने रामलीला का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं मंगलवार से ही रामलीला का मंचन शुरू किया गया है। जिसमें रामजन्म का मंचन किया गया।
बता दें कि गुनई गहरपुर में रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि गांव के ही वरिष्ठ सर्जन गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव जो की रायबरेली में वरिष्ठ डॉक्टर हैं। उन्होंने शुभारंभ के दौरान रामलीला कमेटी को 21 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि सतीश चंद्र श्रीवास्तव, कमलेश चंद्र श्रीवास्तव, श्रीराम साहब यादव, पंकज मोदनवाल, रामबाबू यादव, हिमांशु गुप्ता, मुखिया पाल रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव ने किया। संरक्षक के रूप में आशुतोष कुमार पांडे उर्फ राजू पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता, परामर्श मंडल महेंद्र कुमार यादव, बनवासी लाल, बद्री प्रसाद कुशवाहा, लल्लन प्रसाद, लल्लू प्रसाद वर्मा, व्यवस्थापक बालकृष्ण श्रीवास्तव, प्रबंधक धर्मराज यादव, राजेश यादव, महेश कनौजिया, अध्यक्ष शिवपूजन यादव, राम कैलाश यादव, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार भारतीया, पवनेश कुमार मुंडा, शिवमंगल सिंह, डायरेक्टर रमाशंकर कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार गौड़, संयोजक डॉ प्रेम शंकर विश्वकर्मा, ठाकुर प्रसाद यादव, सहसंयोजक संजय कुमार वर्मा, रामबाबू पटेल, कलेक्टर यादव, मुनीम कुशवाहा, राम सुखी भारतीया, राम गरीब, महामंत्री विजयकांत पाल, अवधेश कुमार विश्वकर्मा, सचिव भोलानाथ यादव, कोषाध्याय विजय कुमार कुशवाहा, सह कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव, मंतोष कुमार कनौजिया, मंगलवार के मंचन में पात्र गणों में राम निहोर यादव, राजेंद्र प्रसाद पटेल, लाल साहब यादव, विनय कुमार यादव, मंगला प्रसाद यादव, संजय कुमार यादव, राहुल कुमार यादव, अंकित कुमार आदि रहे।
संचालन कर रहे शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि विशेष सहयोग में दुर्जन कनौजिया द्वारा ड्रोन कैमरा, एचडी कैमरा आदि के माध्यम से किया गया। व्यास के रूप में राम राज यादव, ढोलक पर रामजन्म यादव, विंजो पर ड्रमंडगंज के सियाराम वर्मा तथा डांसर की भूमिका में रावर्टसगंज से किशन प्रजापति रहे।