Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

स्टेशन पर पकड़ा गया मोबाइल चोर, आरपीएफ ने किया जीआरपी के हवाले

SV News

ट्रेन धीमी होने पर यात्रियों को बनाता है शिकार, मोबाइल लेकर हो जाता है फरार

मेजा, प्रयागराज। मेजारोड में ट्रेन धीमी होने पर स्टेशन आउटर पर खड़े एक चोर ने मोबाइल छीनने के लिए एक यात्री के हाथ पर डंडा मारा। तब तक यात्री अपने साथियों के साथ नीचे उतरा और वहां मौजूद आरपीएफ को सूचना देते हुए चोर को दौड़ा लिया। आरपीएफ दरोगा भरत भूषण तिवारी ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए अपने सिपाही प्रवीण कुमार गुर्जर के साथ चोर को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। आरपीएफ ने चोर को पकड़ने के लिए पीछे भागे और मशक्कत कर कुछ दूरी पर चोर को धर दबोचा। तब तक मांडा जीआरपी के कमालुद्दीन और सिपाही अजय तिवारी पहुंचे। 
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर एक यात्री राहुल यादव निवासी अनदलपुरा मिर्जापुर ट्रेन से अपने घर मिर्जापुर जा रहा था कि ट्रेन जैसे ही मेजारोड स्टेशन के समीप पहुंची तो उसकी चाल धीमी हो गई। वहां खड़े चोर ने यात्री राहुल यादव के हाथ पर जोरदार डंडा मारा जिससे कि मोबाइल नीचे गिर जाए और चोर उसे ले सके। तब तक यात्री और उसके दो-तीन दोस्त नीचे उतरे और चोर को दौड़ा लिया। हो हल्ला सुनकर आरपीएफ के दरोगा भरत भूषण तिवारी ने अपने सिपाहियों के साथ काफी मशक्कत कर चोर को धर दबोचा। चोर ने अपना नाम प्रवेश कुमार निवासी बरसैता मेजा व कटका करछना बताया। वहीं पत्रकार मामले की फोटो खींच रहे थे और जानकारी मांगा तो मामला दबाने को लेकर जीआरपी सिपाही अजय तिवारी ने डिटेल देने से इंकार किया और बदसलूकी की। कहा पत्रकार हैं तो क्या हुआ फोटो क्यों खींच रहे हैं। उसने कहा कि जो लिखना हो लिख दीजिए.. अजय तिवारी नाम है मेरा। जिस भीड़ ने दौड़कर चोर को पकड़ने में मदद की उस दबंग सिपाही ने वहां लगी उसी भीड़ को भी देखकर बौखला गया और सबको भगाने लगा। सिपाही की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। कहीं ऐसे ही दागदार सिपाही की वजह से ही तो चोरों के हौसले तो बुलंद नहीं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad