मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शुक्रवार को एसओजी टीम व मेजा पुलिस ने साढ़े तीन किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक गांजा लेकर तेंदुआ रेलवे अंडरपास से पकड़े गए हैं।
बता दें कि शुक्रवार को थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर तेंदुआ रेलवे अंडरपास के पास से दो युवक अजीत कुमार व प्रदीप कुमार निवासीगण बिसहिजन खुर्द को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि उक्त युवकों के कब्जे से साढ़े तीन किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।