प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में शुक्रवार को रात 11:36 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे अफरा-तफरी मची रही। शहर से लेकर गांव तक लोग घर के बाहर आ गए। नींद में सो रहे लोग परिवार के साथ उठकर बाहर भाग गए। सड़कों पर भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक लोग दहशत में रहे। बताया जा रहा है कि प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लोग अपार्टमेंट और घर के बाहर सड़क पर घंटे बैठे रहे।
विनोद कुमार वर्मा निवासी गुलटारिया अपार्टमेंट ने बताया कि अभी मैं रात में सो रहा था। अचानक मेरी बिल्डिंग हिलने लगी तब मुझे लगा कि भूकंप आ गया है हम लोग नीचे बहुत डरे हुए हैं।
आराधना मिश्रा निवासी गोटेरिया अपार्टमेंट सुलेम सराय प्रयागराज का कहना है कि अभी मैं जब सो रही थी तो अचानक भूकंप आ गया। सभी लोग नीचे आ गए हैं। अब ऊपर जाने की हिम्मत नहीं है।