मिर्जापुर (राजेश सिंह)। कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री पुल के पास स्थित एक गोदाम में दीवार गिरने से खाना खा रहे दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी श। फील्ड यूनिट की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
शास्त्री पुल के पास विशाल सोनकर का एक बड़ा गोदाम है। जिसे उन्होंने टाइल्स और मसाला कम्पनी के लोगों को किराए पर दिया है। टाइल्स के गोदाम में बॉर्डर के लिए बनाई गई दीवार पर सटकर काफी मात्रा में टाइल्स रखा हुआ था। दीवार के दूसरी तरफ मसाला फैक्ट्री के दो मजदूर खाना खा रहे थे। तभी अत्यधिक दबाव के चलते दीवार गिर गई। जिसमें दबकर मजदूर राकेश वर्मा (30) पुत्र अर्जुन वर्मा निवासी घंटाघर कोतवाली शहर और शाहजहां ( 40) पत्नी अशफाक निवासी गणेशगंज कोतवाली कटरा दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मलबे से सभी को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसडीएम आशाराम वर्मा सीओ सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी पहुंचे हैं।
मिर्जापुर पुलिस के अनुसार बुधवार को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत शास्त्री पुल के पास विशाल सोनकर की मसाले की फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूरों शाहजहां पत्नी अशफाक निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा उम्र लगभग 40 वर्ष व राकेश वर्मा पुत्र अर्जुन वर्मा निवासी घंटाघर थाना कोतवाली शहर उम्र लगभग 30 वर्ष की सेलवान मार्वल की दीवार गिरने से मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व फील्ड यूनिट सहित थाना कोतवाली कटरा पुलिस मौके पर मौजूद है । थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जी रही है।