Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विद्या दान सबसे बड़ा दान: डाक्टर शालिनी पाण्डेय

 

sv news

देवराजी देवी जे एम एस पब्लिक स्कूल मे हुआ पुरस्कार वितरण

नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला 'घंटी')। घूरपुर, नैनी, प्रयागराज में स्थित देवराजी देवी जेएमएस पब्लिक स्कूल के स्व. डॉ.संजय पांडे एवं स्व. डॉ.शाश्वत पांडेय की स्मृति में मनाये गये उत्कर्ष नव वार्षिकोत्सव - 2023 के पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  प्रयागराज की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. शालिनी पांडेय ने विद्या बुद्धि की देवी वीणा वादिनी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

sv news

विद्यालय के अध्यक्ष/प्रबंधक ज्योति महेश मंगरुलकर एवं महेश मधुकर मंगरूलकर ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी पांडेय ने उपस्थित लोगों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या दान सबसे बड़ा दान है। सुदूर ग्रामीण अंचल मे शिक्षा का प्रसार-प्रचार करना एक दुरूह कार्य है। दलित, अभावग्रस्त, वंचित बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक पैदा करने से ही देश आगे बढ़ेगा। देवराजी देवी जेएमएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधन एवं शिक्षकों को मैं उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए बधाई देती हूं एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।

मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी पांडेय ने बच्चों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दे कर पुरस्कृत किया। काव्या, मयंक, अंश, समरीन शरीयत, ताहिर, श्रद्धा, वेदांश, जैनब अन्वी, नितिन, वर्षा, प्रियांशी आदि बच्चों को पुरस्कार प्राप्त हुआ।

विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ.शालिनी पांडेय को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अनिल मिश्रा सहकारिता, रमाकांत विश्वकर्मा राजनैतिक, रघुराज सिंह पटेल शिक्षा, पवन पटेल मीडिया, भगवत कुश्वाहा पत्रकारिता,   चिंतामणि शुक्ल अध्यापन, अनिल कुमार विश्वकर्मा व्यवस्था एवं मंगला प्रसाद तिवारी सामाजिक क्षेत्र को श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश मधुकर मंगरूलकर, ज्योति महेश मंगरुलकर, अतुल श्रीवास्तव, मोहम्मद शमी, रुचि सिंह, खुशी पांडेय, नेहा गौर, अनीशा यादव, श्रद्धा सिंह, पूजा विश्वकर्मा, शालिनी पाल, प्रिया सिंह एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad