प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के टैगोर टाउन में बिजली विभाग के स्टोर रूम में आग लग गई। जिसमें केबल रखे हुए थे। आग की सूचना फायरबिग्रेड को दी गई। सूचना पर सीएफओ अग्निशमन टीम के साथ पंहुचे और घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार को करीब चार बजे सूचना मिली कि टैगोर टाउन स्थित बिजली विभाग के स्टोर रूम में रखे केबल में आग लग गई है। सूचना पर तत्काल पंहुचकर अग्निशमन टीम ने घंटों मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया।