Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पुलिस व साइबर हेल्प डेस्क के प्रयास से युवक के ठगी के 69 हजार रुपए कराए वापस

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। झूंसी पुलिस ने साइबर हेल्प डेस्क द्वारा शिकायतकर्ता के साथ हुई ठगी के 69 हजार पांच सौ रुपए वापस कराए गए। अपने रुपए वापस मिलने पर शिकायतकर्ता ने झूंसी पुलिस व साइबर हेल्प डेस्क का आभार जताया है।
बता दें कि बुधवार को थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना झुंसी के साइबर हेल्पडेस्क में तैनात दरोगा धर्मेन्द्र कुमार यादव व कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव के अथक प्रयास से 20 अक्टूबर को आवेदक आशुतोष कुमार पुत्र मधुसूदन लाल, निवासी छतनाग थाना झुंसी के खाता से हुए आनलाइन गेमिंग एप्प के माध्यम से पैसा दोगुना करने के नाम पर आनलाइन साइबर फ्राड से 69 हजार पांच सौ कट गये थे। थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदक के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाता से कटा हुआ 69 हजार पांच सौ रुपए को तत्काल होल्ड करा दिया गया था कि वहीं बुधवार को आवेदक के खाते से कटे हुए व होल्ड कराये हुए रूपये को वापस आवेदक के खाता में कराया गया। आवेदक द्वारा अपना पैसा पाने के उपरान्त थानाध्यक्ष समेत पुलिस व साइबर हेल्प डेस्क थाना झुंसी के प्रति आभार व्यक्त किया। थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अगर किसी व्यक्ति के साथ आनलाइन फ्राड होता है तो उस व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी और अगर 24 घण्टे के ऊपर हो गये हैं तो www.cybercrime.gov.in पर कम्प्लेन दर्ज कराया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad