Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

बिजली विभाग के जेई व कर्मचारियों से मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)मेजा में बिजली विभाग के जेई व कर्मचारियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट का आरोप लगाया गया है। जहां कर्मचारियों ने मेजा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 
बता दें कि मंगलवार को जेई लवकुश बिंद ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र औंता के अवर अभियन्ता के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार 25 दिसंबर को अपने लाइन स्टाफ जयप्रकाश व सुनील लाइनमैन के साथ ग्राम औंता के सिंगारो हरिजन बस्ती नहर वाली रोड पर अनिल कुमार पुत्र राम अचल पर बकाया विद्युत बिल जमा कराने व विच्छेदन कराने हेतु गए थे। जिनकी बिजली सुनील कुमार लाइनमैन द्वारा खोल कर उतर रहे थे, तभी रजनीश कुमार व सुनील कुमार पुत्रगण राम अचल द्वारा गाली देने लगे। जिसकी विडियोग्राफी हमारे द्वारा अपने मोबाइल से बनाने हेतु प्रयास किया गया तो उक्त दोनों द्वारा मारते हुए मेरा एण्ड्रायड मोबाइल छीन लिए व गाली देते हुए मारने लगे। डर भय बस हम व लाइन स्टाफ के साथ वहां से अपनी जान बचाने के लिए हट गये। उक्त दोनों के कारण सरकारी कार्य बाधित हुआ व सीयूजी मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मंगलवार को एसडीओ चंद्रभूषण सिंह, जेई लवकुश बिंद, जेई रवि प्रताप, जेई राकेश कुमार, रत्नेश त्रिपाठी व आदि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं जांच पड़ताल कर मंगलवार को मेजा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad