मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
बार एसोसिएशन मेजा सत्र 2024 के निर्वाचन हेतु संभावित प्रत्याशियों द्वारा अति शीघ्र निर्वाचन कराने के सम्बन्ध में बुधवार को तहसील सभागार मे अधिवक्ताओं की आम सभा आहूत की गयी,जिसमें सभी अधिवक्ता एकमत से 15 जनवरी के पूर्व चुनाव कराना चाहते है। ऐसी स्थित मे अधिवक्ताओं एवं प्रत्याशियों की भावना का समादर करते हुये चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि एक जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन तथा 2 व 3 जनवरी को मतदाता सूची पर आपत्ति एवं संशोधन तत्पश्चात सायं काल 5 बजे प्रकाशन किया जायेगा। 4 व 5 जनवरी को प्रत्याशियों का नामाकंन, 6 जनवरी को नामांकन पत्रों की जाँच तथा पर्चा वापसी एवं 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। आमसभा में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सतीश चन्द्र दूबे, मुनेश्वर प्रसाद शुक्ला, कुशल चन्द्र दूबे, अजय कुमार तिवारी, जटा शंकर शुक्ल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नेब्बू लाल तिवारी, राजेश्वरी प्रसाद दूबे, कमलेश नारायण तिवारी, कृष्णाकान्त तिवारी, कमलेश मिश्र,आशुतोष पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय, मनोज शुक्ला , विनय नारायण तिवारी , संदीप शुक्ला, प्रदीप कुमार सिंह, राजू गहरवार और अनिल यादव सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे