दूल्हे व उसके साथियों को झेलनी पड़ी बेइज्जती
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सऊदी अरब में रहकर लडकी और लडका पक्ष ने शादी के लिए रिश्ता तय कर लिए।और यह शर्त रखी कि शरियतन शादी करेंगें।भारत आ कर मऊआइमा से बारात बस्ती गयी। जहां पटाखा दगा देने पर लडकी पक्ष और काजी ने शादी से इंकार करते हुए बारात को बैरंग वापस कर दिए। जिससे लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया गया है कि मऊआइमा क्षेत्र के एक गांव का एक अधेड़ सऊदी अरब में सिलाई का काम करता है जबकि साथ में बस्ती जिले का एक आदमी भी काम करता था । बताया गया है कि दोनों में रिश्ते की बात चलाई।बताते हैं कि मऊआइमा के लडके की शादी बस्ती में शरियत से होना तय हो गया। बताते हैं कि एक दिसम्बर को दोनों भारत आ कर 26 दिसम्बर को निकाह शाम के समय तय हुई। बताया गया है कि पांच लोगों से दूल्हा बारात लेकर बस्ती गया जहां किसी ने पटाखा दाग दिया। पटाखा की आवाज़ सुन कर काजी भड़क गए।और निकाह करने से मना करते हुए जो भी मौलाना आता सभी को निकाह पढाने से मना करते हुए कहा कि पटाखा दगाना जब हराम है तो किस बात का शरियतन शादी। बहरहाल दूल्हा और उसके साथियों को बडी बेइज्जती झेलनी पड़ी तथा वह बैरंग बिना निकाह दूल्हन के वापस बुधवार को शाम को वापस लौट आए।जिसे लेकर गांव में चर्चा बना हुआ है।तथा लडका पक्ष रिश्ते में एक युवती के साथ शादी शुक्रवार को तय हो गई है।