मेजारोड, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। रविवार को अपना दल के पदाधिकारियों की मासिक बैठक पहाड़पुर निबैया में आयोजित की गई। बैठक में बूथ स्तर पर संगठन बनाने और उसकी मजबूती पर जोर देने का कार्य करना है जिससे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर एनडीए की सरकार केंद्र में स्थापित हो। उक्त बातें अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल ‘बुलबुल’ ने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष कहा।
उन्होंने कहा कि गत दिनों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में संपन्न हुई विधानसभा चुनाव में भाजपा ;एनडीएद्ध की बप्पर जीत ने जता दिया है कि जनता को बरगलाया नहीं जा सकता। जनता सब कुछ जानती है। जनता मोदी की कथनी और करनी को देख रही है। मोदी की गारंटी ही देश की गारंटी बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय पर आधारित सड़क से संसद तक हर समुदाय के लोगों की आवाज उठाने का कार्य करने वाली अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल आज एनडीए का मुख्य अंग बन चुकी हैं। जिनका कथन है कि मेरे शरीर का एक एक बूंद खून हर सोशित व वंचित समाज के लिए समर्पित है और रहेगा। बैठक का संचालन संतोष पटेल, अध्यक्षता महेंद्र सिंह ने किया। बैठक में विशिष्ट अतिथि दिनेश पटेल, कमलेश पटेल, प्रयागराज कोटार्य, बाबूलाल, मुन्नी देवी, देवी शंकर, आलेश कुमार, बालमुकुंद पटेल, पवन कुमार सहित भारी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।