मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
क्षेत्र के बोलन नाथ धाम के पास स्थित गुनई गांव निवासी पप्पू तिवारी के निवास पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिवस श्रद्धालु कृष्ण और राम रंग में रंगे नजर आए। कृष्ण और राम जन्मोत्सव आनन्द और धूम-धाम से मनाया गया।
प्रसंग के दौरान श्रद्धालु नंदलाला प्रकट भये आज, बिरज में लड़ुआ बंटे…, नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल…, आना आना रे आना नंदलाल आज हमारे आंगन में, भए प्रगट कृपाला.. जैसे भजनों पर झूमते रहे। नन्द और यशोदा के लाला की जय के उद्घोष कथा पांडाल में गूंजते रहे। जन्मोत्सव के उपरांत विधिवत कृष्ण पूजन के बाद सठौरा का वितरण किया गया। इसके पूर्व कथा वाचक पंडित धनंजय जी महाराज ने प्रभु भक्ति की महिमा बताते हुए भगवान विष्णु और राजा बलि की कथा सुनाई। बलि-वामन प्रसंग की संगीतमय प्रस्तुति से श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के साथ कथा के दूसरे पड़ाव का शुभारम्भ हुआ। कथा व्यास ने भक्त और भगवान के सबंधो को विस्तार से बताया। विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान आयोजक पप्पू तिवारी की मां बेलाकली तिवारी और सविता तिवारी द्वारा विधिवित आरती व पूजन के साथ कथा के चौथे दिन का समापन हुआ। इस दौरान विद्याकांत तिवारी, रामानुज दुबे,नरेश तिवारी,डाक्टर तिवारी और इंद्र कुमार तिवारी सहित भारी संख्या में दूरदराज से आए श्रद्धालु तथा ग्रामीण मौजूद रहे।