प्रयागराज (राजेश सिंह)। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात नवाबगंज पुलिस के सहयोग से कछुओं की तस्करी का भंडाफोड़ कर दिया। तस्करी के लिए पिकअप से लाए जा रहे कछुओं की खेप बरामद कर ली गई। तस्करों को पकड़ लिया गया है। कछुआ तस्कर प्रयागराज लखनऊ हाईवे से 741 कछुए पिकअप वाहन से लेकर जगदीशपुर अमेठी से होकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे।मुखबिर की सूचना पुलिस के साथ वन विभाग की टीम ने नवाबगंज टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर पिकअप को पकड़ लिया। कछुआ तस्करों को रात में थाना नवाबगंज में रखा गया। सुबह वन विभाग की टीम तस्करों को लेकर प्रयागराज शहर के लिए रवाना हो गई। बरामद कछुओं का वजन करीब पांच कुंतल बताया जा रहा है।