विंध्याचल, मिर्जापुर (राजेश सिंह)। विंध्याचल में ट्रक के आगे गाय आ जाने से ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे आ रही टूरिस्ट बस ट्रक में जा घुसी। जिससे बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया।
उक्त के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर, मिर्जापुर की बाइट
क्षेत्राधिकारी मिर्जापुर नगर ने बताया कि गुरुवार की शाम को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत गैपुरा चौराहे के पास मिर्जापुर से प्रयागराज मार्ग पर प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रक के सामने अचानक गाय के आ जाने से ट्रक चालक द्वारा एकाएक ब्रेक लगा दिया गया। जिससे पीछे आ रही मिनी टूरिस्ट बस ट्रक में पीछे से जा टकराई। जिससे बस में सवार 11 यात्रियों को चोटे आयीं हैं। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बस में सवार यात्रियों को प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी सरोई ले जाया गया। जहां से प्राथमिक चिकित्सा के उपरान्त अन्य वाहन का प्रबन्ध कर यात्रियों को सकुशल उनके गंतव्य स्थल हेतु रवाना कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस चालक लखनऊ तथा बस में सवार अन्य सभी लोग गुजरात के रहने वाले है। थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा दोनों उपरोक्त वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।