मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
माह के चौथे शनिवार को थाना कोतवाली मेजा में समाधान दिवस न्यायिक तहसीलदार मेजा प्रभात पांडेय व थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें भूमि विवाद से 5 और पुलिस से 2 शिकायतें मिलीं। खानपुर के संतोष कुमार और मटिही निवासी दलबहादुर पटेल द्वारा दी गई पुलिस से जुड़ी शिकायत की। न्यायिक तहसीलदार प्रभात पांडेय ने थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय से वार्ता कर मौके पर निस्तारण करा दिया। इस दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। समाधान दिवस प्रभारी ने थानाध्यक्ष को टीम गठित कर प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सभी चौकी के प्रभारी मौजूद रहे।