मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा के मेजिया गांव निवासी अधिवक्ता अनिल यादव को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा यमुनापार का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिला कार्यालय पर पार्टी नेताओं ने मनोनयन पत्र सौंप कर जिम्मेदारी दी।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आदेश एवं समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव एडवोकेट व पप्पू लाल निषाद जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी यमुनापार की अनुमति से मेजा विधानसभा के मेजिया गांव निवासी अधिवक्ता अनिल यादव को पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठा. विश्वास एवं ईमानदारी को देखते हुए जिला प्रयागराज (यमुनापार ) समाजवादी अधिवक्ता सभा की जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह यादव ने पत्र जारी किया है जो एमएलसी डॉ मानसिंह यादव व विधायक मेजा संदीप पटेल के द्वारा मनोनयन पत्र सौंपा गया। जिला सचिव के पद पर मनोनयन पर उनके शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ब्रिजेश यादव, अमरनाथ मौर्या, सुशील यादव, आशा सरोज, अनिल यादव सहित कई सपाई मौजूद रहे।