प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगा तटीय लाक्षागृह गांव से बाला होते हुए बासूपुर तक जाने वाले मार्ग के बगल स्थित पीपल के पेड़ के पास सफाई और खुदाई के दौरान खंडित मूर्ति मिलने से गहमागहमी मची रही। सूचना मिलते ही गांव और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर नायब तहसीलदार हंडिया डीके पांडे और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
लोगों के सहयोग से मूर्ति को बाहर निकाला गया। नायब तहसीलदार ने कहा कि मौके से मिली शीतला माता की खंडित मूर्ति को पुलिस प्रशासन की देखरेख में हंडिया कोतवाली में सुरक्षित रखवा दिया गया है। मूर्ति मिलने की जानकारी उच्च अधिकारियों और पुरातत्व विभाग को दे दी गई है। अधिकारियों के निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।