प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला क्षेत्र मे टेंट/पंडाल व अन्य संस्थाओं मे आग लगनें जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के प्रांगण में पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर आईपीएस के द्वारा उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा माघ मेला वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के द्वारा मेला क्षेत्र में कल्पवास कर रहे कल्पवासियों व अन्य संस्थाओं से अनुरोध किया गया कि प्रत्येक श्रद्धालु पंडाल/टेंट में पानी व बालू की पर्याप्त मात्रा रखें, हीटर अथवा किसी भी प्रकार के विद्युत उपकरणों का प्रयोग न करें, मेला क्षेत्र में पंडाल/टेंट या अन्य किसी भी जगह पर आग की सूचना होने पर तत्काल अपने आसपास के व्यक्तियों को सचेत करते हुए आपात सेवा नंबर 112 व मेला कंट्रोल रूम नंबर 9454401971 पर सूचना दें।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम आईपीएस, पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस, नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय आईपीएस, मेलाधिकारी दयाशंकर प्रसाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।