प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस द्वारा चोरी का सफल अनावरण करते हुये आधा दर्जन नफर अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया। चोरों के कब्जे से घटना में चोरी गये ट्रांसफार्मर के आंतरिक भाग (क्वायल) व चोरी के समानों की बिक्री के नकद 30 हजार रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त मैजिक वाहन बरामद किया गया।
बता दें कि मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र थाना के थानाध्यक्ष महेश मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक हरिओम सिंह, उपनिरीक्षक कमलेश गिरी, उपनिरीक्षक सुमित त्रिपाठी व पुलिस टीम द्वारा 12 जनवरी व 24 जनवरी को अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम चटकहना व लवायन कला से ट्रान्सफार्मर को खोल कर उसके अन्दर से क्वाइल व तेल चोरी करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु थाना स्थानीय से टीमें पतारसी सुरागरसी व मुखबिर की सूचना पर सरस्वती हाइटेक सिटी में मवैया की तरफ जाने वाले रास्ते से लगभग दो सौ मीटर पूर्व मिक्सर प्लांट के पास से कुल पांच नफर अभियुक्तगण अजय कुमार निषाद उर्फ मंगल पुत्र राम चन्द्र निषाद निवासी लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र, सलमान खान पुत्र पुन्नू खान निवासी बरांव थाना करछना, अशफाक अहमद पुत्र कप्तान अली निवासी भारतगंज थाना मांडा, शिशु निषाद उर्फ रोहित पुत्र जंग बहादुर निवासी लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र, विकास कुमार पासी उर्फ अनिल पुत्र छोटे लाल निवासी वेलवट थाना औद्योगिक क्षेत्र को समय करीब दो बजे गिरफ्तार किया गया व उनके पास से ट्रान्सफार्मर के आन्तरिक भाग व तेल को बेचने से प्राप्त 30 हजार रूपये बरामद हुए तथा अभियुक्तगणों द्वारा अपने एक अन्य साथी देवराज निषाद जिसे चोरी गये ट्रान्सफार्मर के आन्तरिक माल को बेचा है उसका पता बताया हम पुलिस वालो द्वारा उचित सतर्कता रखते हुए अभियुक्त सलमान को लेकर चाका नैनी स्थित एक दो मंजिला मकान से अभियुक्त देवराज निषाद पुत्र धर्मराज निषाद निवासी उत्तरी लोकपुर थाना नैनी को समय करीब पौने चार बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए चोरी के खरीदे हुए माल सहित हिरासत पुलिस मे लिया गया। मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विवेचना धारा 379/411/413/414 IPC व 2/3 लोक स0क्ष० निवा0 अधि) मे सम्पादित की जा रही है तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।