करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना विकासखण्ड के गंधियाव गांव में गांव के आरसीसी रास्ते पर लगातार गंदा पानी बहाया जा रहा है। रास्ते पर मवेशी बांध दिया गया है। जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। रास्ते पर नाली है या नाली में रास्ता समझ में नहीं आ रहा है। स्थानीय लोगों की भी लापरवाही सामने दिखाई दे रही है।
जिससे उक्त रास्ते पर आए दिन बाइक सवार व साइकिल सवार गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। आरसीसी रास्ते पर भैंस बांध दिया गया है, जिससे भैंस के मल-मूत्र भी सड़क पर बहाया जा रहा है। जिससे फिसलन बढ़ गई है और गंदा पानी रास्ते पर भरा रहता है। रोजाना बाइक सवार व साइकिल सवार गिरते रहते हैं।
शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। साफ-सफाई न होने से नालियां भी भरी हुई हैं और नालियों का गंदा पानी रास्ते पर आ गया है। गांव के ही आशुतोष यादव ने बताया कि उक्त रास्ते पर चलना मुश्किल हो गया है। बरसात छोड़िए ठंडी और गर्मी के महीनों में भी उक्त रास्ते पर नालियों का गंदा पानी बहता रहता है। जिस पर चलना किसी चुनौती से कम नहीं है।