12 सड़कें जिनका निरीक्षण किया गया
1) झूंसी स्थित कटका तिराहे (नरेश गार्डेन) से झूसी बस स्टैण्ड तिराहे तक सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्गीकरण का कार्य।
2) झूंसी बस स्टैण्ड तिराहे से गंगा नदी तट तक सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्याकरण का कार्य।
3) झूंसी क्षेत्र में लोटस अस्पताल से कटका रोड तक सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्याकरण का कार्य।
4) अन्दावा चौराहा से सहसों चौराहा तक डिवाइडर पर ग्रीनरी विकसित करने एवं अनुरक्षण का कार्य।
5) झूंसी स्थित जी०टी० रोड (छतनाग रोड) से छतनाग घाट तक आर०सी०सी० रोड के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्याकरण का कार्य।
6) अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क गेट नं 06 से संगम पेट्रोल पम्प क्रासिंग सोहबतियाबाग तक सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्याकरण का कार्य।
7) अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पॉण्ड एवं बोटिंग का विकास कार्य।
8) स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय से महात्मा गांधी मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य ।
9) मा० उच्च न्यायालय के सामने स्थित उपरिगामी सेतु के दोनों तरफ * की सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्गीकरण का कार्य।
10) इविंग क्रिश्चियन कालेज से नुरुल्ला रोड तक सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्याकरण का कार्य।
11) कोठापार्चा चौराहे से रामभवन चौराहे तक सड़क का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्गीकरण ।
12) कौठापार्चा चौराहे से थाना कीडगंज होते हुए नये यमुना ब्रिज तक सड़क का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्याकरण।