Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डीएम की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति/जिला वृक्षारोपण समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति/जिला वृक्षारोपण समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा टैप्ड एवं अनटैप्ड नालों की समीक्षा की गई जिसमें अनटैप्ड नालों को शीघ्र टैप्ड करने के निर्देश दिए गए और कहा किसी भी हाल में अनुपचारित सीवेज और प्रदूषित पानी गंगा नदी में छोड़ा जाना है। साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन केडिजिटल डैशबोर्ड फॉर डिस्ट्रिक्ट गंगा कमेटी (GDPM) जीडीपीएमएस पोर्टल पर जिला गंगा समिति के विभिन्न विभागों द्वारा उनसे संबंधित विभिन्न मापदंडों को भरने हेतु निर्देशित किया। डीएफओ महावीर कौजलगी ने बताया की 31 जनवरी को जिला गंगा समिति द्वारा गंगा स्वच्छता जागरूकता हेतु किन्नर समुदाय के सहभागिता से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में वृक्षारोपण वर्ष 2024 हेतु जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को आवंटित लक्ष्य के अनुसार स्थल का चयन कर विभागी कार्य योजना तथा सूक्ष्म योजना तैयार कर वन विभाग को देने का निर्देश दिया। पर्यावरण समिति के अंतर्गत माघ मेला में नगर निगम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लान तैयार देने चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह सहित सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad