दो दिन बाद निकल सकती है धूप, मिल सकती है राहत
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बारिश के बाद बृहस्पतिवार को भी दिन भर धूप के दर्शन नहीं हुए। गलन और तेज बढ़ गई है। दिन भर लोग अलाव के सामने खड़े दिखे। मौसम का मिजाज अभी दो दिनों तक इसी तरह रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सात जनवरी को आसमान साफ हो सकता है और धूप के दर्शन हो सकते हैं। तब तक इसी तरह ठंड का सामना करना पड़ेगा।
सर्दी और गलन से परेशान शहरवासी बृहस्पतिवार को भी ठिठुरते रहे। रात में हल्की बूंदाबांदी का असर दिखा। घने कोहरे के साथ ही दिन की शुरुआत हुई और दिन भर सूरज के दर्शन नहीं हुए। एक दिन पहले हुई बारिश का असर शहर की सड़कों और गलियों पर साफ दिखा। आवागमन में लोगों को परेशानियों का का सामना करना पड़ा। पिछले कई दिनों से जारी गलन और सर्द हवाओं के दौर के बीच बुधवार को बारिश हुई। इस दौरान शहर के ज्यादातर स्कूलों में अवकाश कर दिया गया है।
मौसम विभाग की तरफ से पिछले कई दिनों से बारिश की आशंका जताई जा रही थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वातावरण एवं समुद्र विज्ञान विभाग के डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि अचानक हुई बारिश के पीछे बड़ा कारण बंगाल की खाड़ी से उठ रहीं नम हवाओं और पहाड़ों से आ रहीं हवाओं का टकराना है। जहां दोनों हवाएं जहां टकराती हैं, वहां ट्रप लाइन बनाती है। ऐसे में इन क्षेत्रों में बारिश होती है। आने वाले दो दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने के आसार हैं। उसके बाद लोगों को बेमौसम बारिश से राहत मिल सकती है। इसके बाद एक बार फिर से लोगों को बर्फीली हवाओं और गलन का सामना करना पड़ेगा।
इधर, अचानक हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिसके कारण सड़क से गुजरने में भी लोगों को दिक्कत हुई। बारिश के कारण विभिन्न विभागों में भी कर्मचारियों की संख्या कम रही। बाजारों में भी पूरे दिन रोज के मुकाबले सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। वहीं, शाम होते-होते गलन ने एक बार फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। वहीं, मौसम विभाग ने पांच जनवरी तक बारिश की संभावना जताई है।
बेमौसम बारिश और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सभी बोर्ड के विद्यालयों को छह जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में डीआईओएस पीएन सिंह की तरफ से जिले में संचालित विभिन्न बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को आदेश दिया गया है कि जिलाधिकारी के आदेश पर सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में छह जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी इस दौरान विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और शासकीय कार्य का संपादन करेंगे।