प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र में शादी के दौरान चोरों ने नगदी समेत आभूषण पार कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जार्जटाउन थाना क्षेत्र के तुलाराम बाग निवासी कोमल साहू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जार्जटाउन थाना क्षेत्र के तुलाराम बाग गीता निकेतन के सामने संगम गेस्ट हाउस में मेरी बहन अलि साहू का विवाह सम्पन्न होना है। शनिवार की शाम करीब 11 बजे के आस-पास जब हम सभी परिवार बारात के स्वागत की तैयारी में थे उसी वक्त मेरी माँ शान्ती देवी व बड़ी बहन सरिता साहू का पर्स जिसमें 50 हजार रुपए कैश व लड़की का गहना जिसमें माथ बेन्दी, नथिया व लड़के की सोने की चैन थी व कान का झुमका था, सारे सामान की चोरी पर्स काटकर कर ली गई। वहीं पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।