Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ के पहले सूबेदारगंज स्टेशन का नाम प्रयागराज कैंट करने का प्रस्ताव

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में रेलवे एवं संसद की स्थायी समिति की बैठक में सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का नाम प्रयागराज कैंट किए जाने का प्रस्ताव एक बार फिर रखा गया। सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि महाकुंभ के पूर्व सूबेदारगंज स्टेशन का नाम प्रयागराज कैंट हो जाना चाहिए। क्योंकि अन्य शहरों के लोग सूबेदारगंज को नहीं जानते। प्रयागराज कैंट नाम होने से अन्य शहरों के लोग जान सकेंगे कि ट्रेन प्रयागराज जा रही है।
महाप्रबंधक रविंद्र गोयल की मौजूदगी में हुई बैठक में सांसद ने दिल्ली - कानपुर शताब्दी के प्रयागराज तक विस्तार, मुंबई-प्रयागराज दुरंतो को प्रतिदिन चलाने एवं प्रयागराज से पुणे होकर बंगलूरू के लिए सीधी ट्रेन चलाए जाने का सुझाव दिया। इसके अलावा पूर्वा एक्सप्रेस का फूलपुर स्टेशन पर ठहराव, सरयू एक्सप्रेस का दयालपुर स्टेशन पर ठहराव , सूबेदारगंज स्टेशन पर यात्री सुविधाएं खान–पान की व्यवस्था बढ़ाने एवं सड़क के चौड़ीकरण, यात्री एवं व्यापारी सुविधाओं का निरंतर विकास के कई सुझाव दिये। बैठक में दौसा राजस्थान की सांसद जसकौर मीना ने महवा मंडावर स्टेशन पर गोमती नगर-जयपुर के ठहराव, कोच डिस्पले बोर्ड व वेटिंग हाल की मांग की।
आगरा–बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन के जयपुर तक विस्तार, आगरा-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस के बिवाई स्टेशन पर ठहराव, आगरा-बांदीकुई खंड में रेल लाईनों का दोहरीकरण का प्रस्ताव दिया। इसके पूर्व बैठक की शुरूआत मेंं महाप्रबंधक रविंद्र गाेयल ने सांसद केशरी देवी पटेल और सांसद दौसा जसकोर मीना को पौधा देकर स्वागत किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने रेलवे की कार्यप्रणाली में लाइन क्षमता की वृद्धि, यात्री सुविधाओं में सुधार, गाड़ियों के संरक्षित संचालन, कर्मचारी कल्याण आदि को लेकर किए गए कार्यों का ब्यौरा रखा। संचालन उप महाप्रबंधक रजत पुरवार व प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रभात रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad