प्रयागराज (राजेश सिंह)। बकाया वेतन की मांग को लेकर शुआट्स के शिक्षकों के बाद अब सुरक्षा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बीते आठ माह से वेतन न मिलने से नाराज विश्वविद्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय में प्रवेश करने वाले सभी गेट में ताला जड़ दिया और मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन लगातार वेतन देने की बात कह कर, उन्हें भ्रमित कर रहा है।
बीते अक्तूबर माह में सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय में ताला बंदी कर दी थी। उसे समय विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें तत्काल एक-एक माह की तनख्वाह दी गई थी। प्रदर्शन कर रहे सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा अक्तूबर और नवंबर में वेतन तो दिया गया, लेकिन बकाया वेतन नहीं दिया गया। जनवरी और दिसंबर की भी सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। इससे वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।