प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेले में खाक चौक में कल्पवासी शिविर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग से शिविर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। खाक चौक सेक्टर तीन में विजयराम भक्तमाल महाराज के शिविर में शनिवार को आग लग गई। इसमें एक टेंट जलकर राख गया है। इसमें कल्पवासी का पूरा सामान भी जल गया। आशंका जाहिर की जा रही है कि चूल्हे की चिन्गारी के आग लगी है। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया।