प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र में तहसील में वकालत करने वाले एक वकील के घर पर चढ़े दबंगों ने तांडव मचाया। वकील के शिकायत पर बार एसोसिएशन सोरांव के पदाधिकारियों के साथ भुक्तभोगी वकील ने थाने पहुंचकर दबंग किस्म के आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। सोरांव थाना क्षेत्र के बरचनपुर गांव के रहने वाले छात्रपाल सिंह तहसील परिसर में वकालत करते हैं। आरोप है के उन्होंने अपने ही गांव के एक सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के बारे में सूचना संबंधित तहसील के अधिकारियों को दिया था। जिससे खुन्नस खाएं गांव के ही दबंग किस्म के राम प्रकाश समेत तकरीबन दर्जन भर दबंगों ने लाठी-डंडा तमंचा लेकर गाली-गलौज देते हुए वकील के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान दबंगों ने वकील के घर के बाहर रखे छप्पर को गिरा दिया और घर में घुस कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। आराेप है कि महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। धमकी देते हुए कहा कि विपक्षी पक्ष से यदि किसी मामले व मुकदमे में पैरवी किया तो तुम्हारे साथ तुम्हारे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा। जिससे वकील और उसका परिवार डरा सहमा हुआ है। मामलों को लेकर भुक्तभोगी अधिवक्ता ने सोरांव तहसील पहुंचकर आपबीती बार एसोसिएशन के पदाधिकारी को बताया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बार के पदाधिकारी समेत भुक्तभोगी वकील ने सोरांव थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कि जा रह है जिसके पश्चात कार्रवाई की जायेगी।