चंदौली (राजेश यादव)। सपा प्रमुख एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम यूपी अखिलेश यादव के निर्देश पर 30 जनवरी मंगलवार को ग्राम पंचायत अमांव, शहाबगंज जनपद चंदौली में पीडीए पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक जन पंचायत का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत बिरहा गायक चंदन यादव के समाजवादी गीत से हुआ। जन पंचायत को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष महमूद आलम ने कहा कि वर्तमान सरकार इबादत के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है।
सुधाकर कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान सरकार मंदिर-मस्जिद के नाम पर गुमराह करके राजनीतिक करने का काम कर रही है।
जिला पंचायत सदस्य दशरथ चंद्र सोनकर ने कहा कि वर्तमान सरकार दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी दुश्मन है। संबोधन में पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा की शोषणकारी, सांप्रदायिक ताकत को सत्ता से दूर कीजिए। इसके लिए आपस में तर्क कीजिए और जागरूक होइए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सी पी खरवार, झब्बू सोनकर, प्रेमचंद यादव, अमरनाथ यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील चौहान, राजेश यादव, दूधनाथ यादव, रामराज यादव, लेखपाल वंश नारायण यादव, बुथ प्रभारी विनोद यादव, सेक्टर प्रभारी बदरुद्दीन तथा समस्त ग्रामवासी, बुजुर्ग एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।