सोना भवन में मां शीतला की 18वीं जयंती 17 फरवरी से
मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। तहसील क्षेत्र के कुंवरपट्टी स्थित सोना भवन में पांच दिवसीय मां शीतला कृ पा महोत्सव कार्यक्रम 17 से 21 फरवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता इंद्र देव शुक्ल उर्फ राजू भैया ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन 17 फरवरी माघ शुक्ल पक्ष अष्टमी शनिवार को जल यात्रा, पंचांग पूजन, वेदी रचना, कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो सोना भवन से चलकर गंगाघाट परवा तक जाएगी। 18 फरवरी नवमी रविवार से मानस पारायण आरंभ। सोमवार 19 फरवरी को मानस पारायण विराम, औपचारिक हवन, देवी मां का महाभिषेक, भव्य श्रृंगार व छप्पन भोग। संत सम्मेलन सुबह (9-10 बजे तक), सामुहिक विवाह सुबह (10-12 बजे तक)। बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार (12-03 बजे तक)।
मंगलवार 20 फरवरी को शिवशक्ति समर्चा एवं लखराव (सवा लाख पार्थिवेश्वर महादेव की विशाल पूजा, अभिषेक) होगा। माघ शुक्ल पक्ष द्वादशी बुधवार 21 फरवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
उक्त अवसर पर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष हिन्दू रिति रिवाज के साथ 21 जोड़ों की शादी करवाई जाएगी।