लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। जनपद के यमुनापार लालापुर तरहार क्षेत्र के प्रतापपुर मार्ग स्थिति मंदुरी गांव निवासी अरुण कुमार द्विवेदी ने एक किराना की दुकान चलाते हैं उनकी दुकान मंदुरी सड़क प्रतापपुर मार्ग पर एक कमरे में थी इक्कीस तारीख बुधवार को गंगा स्नान करने चले गए थे उसी रात्रि चोरों को जैसे मौके की तलाश ही रही हो दुकान का ताला तोड़कर पचासों हजार का सामान पार कर गये। और तो और दुकानदार के वही खाते को भी आग के हवाले कर दिया। वहां के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है चोरों को जरा सा भी कोई भय नहीं लगा दुकान से मात्र दो किलो मीटर लालापुर थाना है अब देखना यह है कि चोरों को पकड़ने में पुलिस कामयाब होती है या नहीं।