प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना हण्डिया पुलिस व एसओजी गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की एक दर्जन बाइक बरामद किया गया है।
बता दें कि मंगलवार को थाना प्रभारी हंडिया रणंजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी एसओजी गंगानगर, उपनिरीक्षक एसएम कासिम, उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर यादव, उपनिरीक्षक विनय कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक सुमित आनन्द ने संयुक्त पुलिस टीम के साथ थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ओवर ब्रिज के नीचे ग्राम भेसकी के पास से तीन अभियुक्त अनिल मिश्रा पुत्र अनुज मिश्रा, अंकित मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा निवासीगण दक्षिणी कोटवा थाना सराय इनायत प्रयागराज, कुलदीप त्रिपाठी पुत्र श्याम सुन्दर त्रिपाठी निवासी ग्राम इछना थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी हंडिया रणंजय सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के कब्जे व निशांदेही पर विभिन्न घटनाओं मे चोरी की गयी कुल एक दर्जन बाइक विभिन्न कम्पनियों के बरामद किया गये, जिसे उक्त अभियुक्तों द्वारा चोरी कर बेचने हेतु अपने पास छिपाकर रखे हुये थे।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तों द्वारा मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों से मोटर साइकिल चोरी की घटना कारित की गयी थी तथा अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उनके द्वारा मोटर साइकिल को मास्टर-की लगाकर व लॉक तोड़कर चोरी करने के पश्चात उनके नम्बर प्लेट व इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर को बदलकर व खुरच कर सस्ते दामों में बेच दिया जाता था। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हण्डिया में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।