मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड-कोरांव मार्ग पर तीन-तीन जगह पेड़ धराशाई होने से आवागमन बाधित हो गया। जानकीगंज सब्जी मंडी के आगे नीम का पेड़ गिरने व डेलौंहा गांव में बीच सड़क पर ही बिजली का खंभा भी गिर गया। पौसिया चौहान गांव के समीप भी बीच सड़क पेड़ गिर गया। जिससे मेजा व कोरांव जाने वाले वाहनों को फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन कतार में खड़े हैं। हल्के वाहन बगल पटरी पर कीचड़ से होकर निकल रहे हैं।
बता दें कि मंगलवार को सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से एक ओर जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो वहीं मेजा के जानकीगंज सब्जी मंडी के आगे नीम का पेड़ गिरने व डेलौंहा गांव में मेजारोड-कोरांव मार्ग पर बेर का विशाल पेड़ व बिजली का खंभा बीच सड़क पर गिर गया। वहीं पांच सौ मीटर आगे पौसिया चौहान गांव में भी उक्त मार्ग पर विशाल पेड़ बीच सड़क धराशाई हो गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। हल्के वाहन बगल पटरी से होकर निकल रहे हैं जो दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।