करछना प्रयागराज (दीपक शुक्ला) करछना थाना क्षेत्र के नहर पुलिया के पास ट्रेन हादसे में एक युवक का पैर कट गया। जैसे ही यह सूचना आने-जाने वाले ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने करछना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी करछना ले गई। लेकिन कुछ देर में युवक ने दम तोड़ दिया।
बता दे की घायल व्यक्ति की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय मौत हो गई। मृतक जगौती गांव का रहने वाला बताया गया है।मृतक का नाम अंकित पटेल (20) पुत्र शेर बहादुर बताया जा रहा है।