प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के कीडगंज में नए यमुना पुल के नीचे मंगलवार को अनियंत्रित बाइक सवार ने सामने से आ रही चार बाइकों में टक्कर मार दी। बेकाबू बाइक पर सवार युवक की हादसे में मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हो गए। उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक बलुआघाट निवासी अंकित केसरवानी मंगलवार शाम पत्नी, बेटी सृष्टि, बेटे यश, साढ़ू राजेश व एक अन्य रिश्तेदार संग अलग-अलग बाइक से बड़े हनुमान मंदिर दर्शन के लिए निकले। वह मिंटो पार्क के आगे बढ़े कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइकसवार ने राजेश की बाइक में टक्कर मार दी। इससे राजेश के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी बेटी व बेटा भी जख्मी हो गए। बाइक सवार ने तीन अन्य मोटरसाइकिलों में भी टक्कर मारी, जिसमें दो अन्य लोग भी चोटिल हुए। साथ ही वह खुद भी जख्मी हो गया। उसे एसआरएन भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। उधर, हादसे में घायल राजेश की भी हालत गंभीर बनी रही। कीडगंज प्रभारी दीपा सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।