मांडा,प्रयागराज (शशि भूषण द्विवेदी) लोकसभा चुनाव का आचार संहिता लागू होने के बाद एसीपी मेजा व इंस्पेक्टर मांडा ने केंद्रीय पुलिस बल व मांडा पुलिस के साथ भारतगंज कस्बे के विभिन्न वार्डों में पदयात्रा कर निर्विघ्न व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपील की।
रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने मांडा थाने की पुलिस के अलावा केंद्रीय पुलिस बल के साथ भारतगंज कस्बे के विभिन्न वार्डों में पदयात्रा कर लोगों से लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष व शांति पूर्वक मतदान में सहयोग की अपील की। भारी मात्रा में केंद्रीय पुलिस बल व पुलिस देखकर लोगों में तरह तरह की चर्चा रही।