प्रत्येक शनिवार को लगाया जाता है निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
शहाबगंज चंदौली (राजेश यादव)। शनिवार को मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर के नेत्रालय वाराणसी के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ आर के ओझा ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल अलौकिक होता है। दीन दुखियों की सेवा करना प्रत्यक्ष ईश्वर की सेवा करने के बराबर है।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर के नेत्रालय वाराणसी द्वारा प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन होता है। इसी क्रम में शनिवार को सेमरा, शहाबगंज के फॉलो अप कैंप से मरीजों द्वारा कराए गए रजिस्ट्रेशन को आर के नेत्रालय में 12 मरीजों का आपरेशन अद्यतन फेको विधि से किया गया। शिविर में मुख्य रूप से आरके नेत्रालय परिवार के अलावा सुमंत मौर्या, सुभाष विश्वकर्मा, गायक चंदन यादव, पीयूष जायसवाल, मिथिलेश पाण्डेय, विपिन कुमार यादव, राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।