Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था, विधि-विधान से श्रद्धालुओं ने की महादेव की पूजा-अर्चना

 


मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों व शिवालयों में दिन भर बम-बम भोले, ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव के जयघोष के नारे लगते रहे। मंदिरों में सुबह से ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना शुरू हो गई। मंदिर व शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा बोलन नाथ धाम मेजा, सिद्धेश्वर नाथ पहड़ी महादेव, सिरसा का श्रीनाथ मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों व शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।

सुबह से ही शिव भक्त शिवलिग पर जल चढ़ाने के लिए कतार में लग गए।

Svnews

पहड़ी महादेव मंदिर के पुजारी आचार्य बृजबिहारी दास ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन जो शिव भक्त रूद्राभिषेक कर भगवान शिव की अराधना करता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और घर में सुख समृद्धि का वास होता है। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर शिव भक्तों ने शिवलिंग का श्रृंगार कर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया। शिवलिंग पर गंगा जल, दही, दूध, पंचामृत, बेल पत्र, फल, फूल, नारियल, प्रसाद, धूप दीप आदि चढ़ाकर शिव की अराधना की और परिवार की खुशहाली की दुआ मांगी।  दूर दराज से आए हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने भोले बाबा के दर्शन कर पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। कहीं अखंड रामायण पाठ,कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं भंडारे का आयोजन किया गया।सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर व उसके आस-पास पुलिस के जवानों के साथ डीसीपीसी के सदस्य भी तैनात रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad