चंदौली (राजेश यादव)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में कार्डियोलॉजी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ओम शंकर के अनशन पर बैठने की सूचना जब आई एम एस निदेशक बी एच यू को मिली तो उन्होंने उनकी मांग स्वीकार कर ली है जिसके तहत हृदय रोगियों को अब बेड भी मिल सकेंगे।
आपको बताते चलें कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में चिकित्सा विभाग संस्थान के सर सुंदरलाल अस्पताल में दिल के मरीजों की सुविधाओं को लेकर हृदय रोग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओम शंकर ने बीते 2 साल से विभाग को आवंटित 41 बेड पर डिजिटल लाक खोलने की मांग को लेकर संघर्षरत थे। उनका कहना था कि हृदय रोग विभाग को मिले 41 बेड पर डिजिटल लाक के चलते मरीज भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। पिछले 2 साल से इनकी आवाज को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसके जिम्मेदार चिकित्सा अधीक्षक हैं।
ऐसे में पूर्व सूचना के आधार पर आज 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर वाइस चांसलर आवास के समक्ष सड़क पर अनशन कर मरीजों के हित के लिए आवाज उठाने का निर्णय लिए हैं। प्रोफेसर ओम शंकर के अनशन पर बैठने की सूचना जब आई एम एस को मिली तो उनकी मांग मान ली हैं। जिसके तहत अस्पताल में एस एस बी सुपर स्पेशलिटी ब्लाक में हृदय रोग विभाग चलेगा और हृदय रोगियों को बेड भी मिल सकेंगे इसके बाद विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ओम शंकर ने अपना अनशन स्थगित कर दिये।