मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। इलाकाई थाना क्षेत्र के उसकी गांव में मंगलवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मेजा थाना क्षेत्र के उसकी गांव निवासी सत्य आकाश पुत्र शिवशंकर भारती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे भतीजे को गांव के ही शाहिल खान पुत्र दीवान खान ने अपने घर के पास रोककर असलहा निकालकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिया। साहिल खान के परिवारजन हाथ में लाठी डंडा एवं असलहा लेकर उसके घर के सभी लोगों के साथ मारपीट की। जिसमें उसके घर के कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।