मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के खौर गांव में सोमवार को बाइक सवार तीन लोग अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराए जिसमें एक की हालत गंभीर हो गई तथा दो लोगों को मामूली छोटे आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस एवं एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के खौर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब होली के दिन सोमवार को एक बाइक पर सवार तीन लोग अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराए। जिसमें खंभा टूटकर धराशाई हो गया। बाइक चालक मदन कुमार पुत्र नचकऊ निवासी जारी कांटी व पीछे बैठा नंदलाल पुत्र अर्जुन निवासी कुंडा प्रतापगढ़ तथा एक और साथी को मामूली चोटे आई। जिसमें मदन की हालत गंभीर हो गई। सूचना पर डायल 112 पुलिस व एंबुलेंस पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। घटना में मदन का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भिडंत इतनी जबरदस्त रही कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बिजली का खंभा टूटकर धराशाई हो गया। सूचना पर पहुंचे तिगजा गांव के रिश्तेदारों से जानकारी मिली कि उक्त तीनों युवक होली खेलने रिश्तेदारी मेजा के तिगजा गांव में आए हुए थे। वापसी के दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गए। बाइक पर सवार तीसरी युवक की पहचान नहीं हो पाई वह बाल बाल बच गया और पैदल ही भाग निकला।